२१वें राष्ट्रमंडल खेल २०१८ में सेना के खिलाड़ियों के योगदान
सेना के खिलाड़ियों ने गोल्ड कोस्ट , ऑस्ट्रेलिया में ०४ - १५ अप्रैल २०१८ तक होने वाले २१वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण , दो रजत एवं चार कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया तथा एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया | यह एक सराहनीय उपलब्धि है कि सेना से कुल १९ खिलाड़ी राष्ट्रीय दल में शामिल हुए और उन्होंने देश द्वारा जीते गए ६६ पदको की कुल पदक तालिका में १५ % से अधिक पदक जीतकर अपना योगदान दिया | ये पदक २००१ में शुरू हुए एक अभियान का परिणाम हैं जिसको भारतीय सेना के विज़न ओलिंपिक कार्यक्रम का नाम दिया गया | पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं :- ( क ) सूबेदार जीतू राय , सेना मैडल - स्वर्ण पदक ( शूटिंग ) ( ख ) हवलदार ओम प्रकाश मित्रवाल - दो रजत पदक ( शूटिंग ) ( ग ) सूबेदार सतीश कुमार...